Parkash Singh Badal Death: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के निधन से देशभर में शोक की लहर है. केंद्र सरकार ने बादल के निधन पर दो दिनों के राष्ट्रीय शोक (National mourning) की घोषणा की है. प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा, ये जानकारी शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा (Daljit Singh Cheema) ने दी है.
दलजीत सिंह चीमा ने बताया है कि बुधवार को उनका पार्थिव शरीर शिरोमणि अकाली दल के मुख्यालय पर रखा जाएगा, जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. गुरुवार को प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर उनके गांव बादल ले जाया जाएगा और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, राहुल गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गजों ने ट्वीट कर निधन पर शोक जताया. वहीं मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जहां प्रकाश सिंह बादल का निधन हुआ, वहां अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत अन्य नेता पहुंचे और अस्पताल के बाहर मीडियाकर्मी और लोगों की भीड़ भी जुट गई.