संसद में सेंध लगाने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने UAPA के तहत FIR दर्ज की है.
अहम ये है कि संसद में सेंध वाले इस मामले में पुलिस ने कुल छह लोगों को आरोपी बनाया है.
पुलिस ने गुरुग्राम से विक्की शर्मा और उसकी पत्नी को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी सागर शर्मा के नाम पर संसद भवन में एंट्री के लिए विजिटर पास जारी हुआ.
पुलिस के साथ ही केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी भी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.