लोकसभा (Lok Sabha) में PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नाम की गूंज चार राज्यों में मिली बंपर जीत की वजह से है. चुनावों में मिली जीत के बाद PM मोदी जब लोकसभा में पहुंचे तो BJP सांसदों ने उनका बेहद गर्भजोशी से स्वागत किया. संसद परिसर में पहले तो जेपी नड्डा (JP Nadda) ने PM का स्वागत किया. इसके बाद PM सदन के अंदर पहुंचे तो पार्टी सांसदों ने मेज थपथपा कर मोदी-मोदी के नारे लगाए.
इस दौरान दिलचस्प वाक्या सामने आया. दरअसल लोकसभा स्पीकर ऑस्ट्रेलिया से आए सांसदों का स्वागत कर रहे थे इसी दौरान PM मोदी ने सदन में प्रवेश किया. जिसके बाद मोदी-मोदी के नारों की वजह से स्पीकर को अपनी स्पीच रोकनी पड़ी और वो भी मुस्कुराने लगे...