संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ललित झा को पुलिस ने गुरुवार देर रात दिल्ली से ही गिरफ्तार किया. ललित झा ने लोकसभा के अंदर दो युवकों के उत्पात मचाने और कलर स्मोक स्प्रे छोड़ने का वीडियो शेयर किया था.
ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach भगत सिंह से प्रेरित घुसपैठियों के पास थे 'मोदी लापता' के पर्चे: पुलिस
बता दें कि पुलिस का कहना है कि ललित झा ही इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ललित ने ही सभी आरोपियों को गुरुग्राम में मीटिंग के लिए बुलाया था. फिर कलर अटैक का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था.