Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर शर्मा ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है वो संसद के बाहर खुद को आग के हवाले करना चाहता था. सागर शर्मा और मनोरंजन वो दो व्यक्ति है जो संसद के अंदर स्मॉक बम के साथ दर्शक दीर्घा से कूदे था और पीला धुंआ फैलाया था.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सागर ने कहा है कि वो खुद को संसद के बाहर जलाना चाहता था. इसके लिए ऑनलाइन जेल खरीदने की कोशिश की थी लेकिन ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने से जेल नहीं खरीदा जा सका और फिर आग लगाने का प्लान अधूरा रह गया. उसने पूछताछ में माना है कि ये घटना को अंजाम देने के लिए एक दो नहीं बल्कि 7 स्मॉक कैन लेकर पहुंचे थे और गूगल पर सर्च कर संसद भवन के आसपास के इलाकों को देखा था. उसने संसद सुरक्षा के पुराने वीडियो भी देखे थे. पुलिस से बचने के लिए सेफ चैट कैसे की जाती है इसकी ट्रेनिंग भी गुगल सर्च के जरिए हासिल की थी.