Parliament security breach: संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गिरफ्तार छह में से पांच आरोपियों ने कोर्ट में पेशी के दौरान 'पॉलीग्राफी' टेस्ट की सहमति दे दी है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने सभी आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम आजाद, ललित झा और महेश कुमावत की पुलिस हिरासत भी आठ दिन के लिए बढ़ा दी.
नीलम आजाद को छोड़कर सभी आरोपियों ने टेस्ट के लिए अपनी सहमति अदालत के समक्ष दे दी है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों के 'पॉलीग्राफी' टेस्ट का अनुरोध करते हुए कोर्ट में एक अर्जी दायर की थी.
हाईजैक हुए जहाज पर Indian Navy का ऑपरेशन, सभी 21 क्रू सुरक्षित निकाले गए- रिपोर्ट