Parliament security breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में छह में से पांच आरोपियों को पॉलीग्राफ और नार्को-एनालिसिस टेस्ट के लिए गुजरात ले जाया गया है. पुलिस ने बताया कि पांच आरोपियों में सागर शर्मा, मनोरंजन डी, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने ये भी बताया कि सभी पांच आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा, वहीं सागर और मनोरंजन को नार्को-एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग टेस्ट से भी गुजरना होगा.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांधीनगर में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में टेस्ट किये जाएंगे. छठी आरोपी नीलम आजाद ने दिल्ली की एक कोर्ट में टेस्ट के लिए अपनी मंजूरी नहीं दी थी.