Parliament security breach : संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों ने बुधवार को अदालत को कहा कि उन्हें विपक्षी दलों के साथ कनेक्शन स्वीकार करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था.
बता दें ये दलील अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर के सामने दी गई, जिन्होंने सभी छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत 1 मार्च तक बढ़ा दी है.
पांच आरोपियों - मनोरंजन डी, सागर शर्मा, ललित झा, अमोल शिंदे और महेश कुमावत ने अदालत को बताया कि उन्हें लगभग 70 कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था.
"आरोपी व्यक्तियों को यूएपीए के तहत अपराध करने और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ उनके जुड़ाव के बारे में हस्ताक्षर करने और कबूल करने के लिए प्रताड़ित किया गया उनका कहना है कि उन्हें बिजली के झटके दिए गए. दो आरोपियों को राजनीतिक दल के साथ उनके जुड़ाव के बारे में कागज पर लिखने के लिए मजबूर किया गया"