बुधवार को लोकसभा की सुरक्षा में सेंध के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी मनोरंजन (34) के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि "अगर मेरे बेटे ने कोई गलती की है तो उसे “फांसी” दी जानी चाहिए". मनोरंजन दर्शक दीर्घा से संसद सदस्यों के बैठने की जगह में कूद गया और पकड़े जाने से पहले उसने धुआं करने वाला एक यंत्र अंदर फेंक दिया.यह घटना 2001 के संसद हमले की बाईसवीं बरसी के दिन हुई.
ये भी पढ़ें: UP Bus Accident: नोएडा में चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बेकाबू बस ने 4 को रौंदा, 3 की मौत
मनोरंजन मैसूरु का रहने वाला है.वहीं सागर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैं. कथित तौर पर दोनों को मैसूरु के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के कार्यालय की सिफारिश पर आगंतुकों के पास दिए गए थे. बाद में दिन में मैसूरु में पत्रकारों से बात करते हुए, देवराजे गौड़ा ने कहा कि उनके बेटे की हरकतें “निंदनीय” थीं. उन्होंने कहा, “उन्हें फांसी पर चढ़ा दें…अगर उसने कोई अन्याय किया है, तो वह मेरा बेटा नहीं है…चाहे वह कोई भी हो, चाहे आप हों या मैं, हमें समाज के लिए अच्छा करना चाहिए.”