दिल्ली पुलिस ने बुधवार को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले 4 लोगों की हिरासत की मांग करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट में कहा कि 'यह एक सुनियोजित साजिश थी और भारत की संसद पर हमला था' पुलिस के वकीलों ने आगे कहा कि 'आरोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लापता व्यक्ति के रूप में चित्रित करने वाले पर्चे ले रखे थे और कहा था कि जो कोई भी उन्हें ढूंढेगा उसे स्विस बैंक से पैसे दिए जाएंगे' पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने 'पीएम मोदी को घोषित अपराधी के रूप में दिखाने की कोशिश की'.
ये भी पढ़ें: 'पिछले सत्र को भी बाधित करने की थी पूरी प्लानिंग', घुसपैठिये अमोल ने बताया अपना मकसद
बता दें कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने (Parliament Security Breach) वाले मामले में गृह मंत्रालय ने बुधवार को जांच कमिटी बनाई थी और जांच के आदेश दिए थे. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले की अभी तक की जांच में 6 आरोपी सामने आए हैं. दो युवक लोकसभा के अंदर गए थे और हंगामा किया, एक महिला और एक पुरुष ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. ये चारों पुलिस की गिरफ्त में हैं. गुरुवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने चारों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी.