Parliament Security Breach: डीएमके सांसद कनिमोझी ने लोकसभा से 15 सांसदों के निलंबन पर कहा कि संसद में सवाल पूछने पर विपक्ष के 15 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. 'जब हमने विरोध किया और हम चाहते हैं कि पीएम और गृह मंत्री आएं और सदन में बयान दें, तो वे ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हैं. पहले पांच सांसदों को सस्पेंड किया, फिर नौ लोगों को सस्पेंड कर दिया. ये कैसा लोकतंत्र?'
कनिमोझी ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर भी सवाल उठाया है. कनिमोझी ने कहा, 'घुसपैठियों को विजिटर पास जारी करने वाले बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा सदन में बैठे हैं. उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के केस में जांच पूरी होने से पहले ही उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था.' उन्होंने इस कार्रवाई को पक्षपात बताया है.