Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगने की घटना के कुछ दिनों बाद भी कथित मास्टरमाइंड ललित झा के माता-पिता अभी भी अविश्वास की स्थिति में हैं. ललित झा के पिता देवानंद झा ने कहा कि वो नहीं जानते कि ये कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि ललित पहले कभी किसी अपराध में शामिल नहीं था. वह बचपन से ही बहुत अच्छा छात्र था. वहीं ललित झा की मां ने दावा किया कि उनका बेटा बदमाश नहीं है और गलत कामों में शामिल नहीं हो सकता.
बता दें कि संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों में शामिल ललित झा मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है. उसका पैतृक आवास दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के रामपुर उदय गांव में है.
Parliament Security Breach के आरोपी ललित झा को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा