संसद पर हमले की बरसी के दिन ही संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है. बुधवार दोपहर करीब एक बजे दो लोग लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद पड़े और पीली गैस का स्प्रे (Yellow Gas Spray) करने लगे. इसके बाद इनमें से एक शख्स लोकसभा स्पीकर (Loksabha Speaker) की कुर्सी की तरफ दौड़ने लगा. इन आरोपियों के सदन में कूदने के बाद वहां मौजूद सांसदों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों आरोपियों को सदन के अंदर ही पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: Security Breach in Parliament: लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू, स्पीकर बोले- मामले की जांच की जा रही है
इस घटना को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने कहा कि घटना की जांच हो रही है. दोनों आरोपी पकड़े गए हैं और इनके पास से सभी तरह की सामग्री को जब्त कर लिया गया है. वहीं, संसद के बाहर नारेबाजी कर रही एक महिला और शख्स को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हालांकि, बाद में इन सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
फिलहाल इस घटना के बाद दर्शक दीर्घा को अगले आदेश तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है.