Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट और अब हटाए गए फेसबुक पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' के विवरण तक पहुंचने के लिए मेटा को पत्र लिखा है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. बता दें कि 'भगत सिंह फैन क्लब' के जरिये ही ये आरोपी एक-दूसरे के सम्पर्क में आए थे.
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के बैंक अकाउंट की डिटेल भी एकत्र की है ताकि यह पता किया जा सके कि क्या उन्हें 13 दिसंबर की घटना को अंजाम देने के लिए किसी से पैसे मिले हैं. दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमों ने रविवार को आरोपियों के परिजनों से संपर्क किया और उनके बैंक अकाउंट का विवरण इकट्ठा किया.
Video: निलंबित सांसदों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, पीएम मोदी का जिक्र कर गाया बापू का भजन