बुधवार दोपहर करीब एक बजे दो लोग लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद पड़े और पीली गैस का स्प्रे करने लगे. इसके बाद इनमें से एक शख्स लोकसभा स्पीकर की कुर्सी की तरफ दौड़ने लगा. इन आरोपियों के सदन में कूदने के बाद वहां मौजूद सांसदों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों आरोपियों को सदन के अंदर ही पकड़ लिया. सांसदों ने आरोपी को पकड़ उसकी पिटाई की अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, 4 आरोपी गिरफ्तार
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसदों ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर पीटा. इसके बाद आरोपी को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया.