Parliament Security Breaches: बुधवार को संसद भवन के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार की गई हरियाणा की नीलम की मां का बयान सामने आया है. नीलम की मां ने कहा कि "...वह बेरोजगारी को लेकर चिंतित थी...मैंने उससे बात की थी लेकिन उसने मुझे दिल्ली के बारे में कभी कुछ नहीं बताया। वह मुझसे कहती थी वह इतनी उच्च योग्य है लेकिन उसके पास कोई नौकरी नहीं है, इसलिए मर जाना बेहतर है..."
वहीं, गिरफ्तारी के दौरान नीलम ने कहा कि, मेरा नाम नीलम है. हम स्टूडेंट है. हम बेरोजगार है. हमारे माता-पिता मजदूर हैं, छोटे किसान हैं. भारत सरकार हम पर अत्याचार कर रही है. हमारी बात नहीं सुनी जाती. हर जगह हमारी आवाज दबाने की कोशिश होती है. हम किसी संगठन से नहीं हैं.’
गौरतलब है कि संसद भवन के बाहर बुधवार को प्रदर्शन करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार, दोनों ने संसद भवन के बाहर गैस कनस्तर खोलकर धुआं फैलाने के साथ-साथ ‘ तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘जय भीम, जय भारत’ जैसे नारे लगाए.