Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक मामले के आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी के जूतों में धुएं की केन रखने के लिए जगह बनाने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए लखनऊ पुलिस से मदद मांगी है. बताया जा रहा है कि शख्स जूता बनाने का काम करता है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी है.
बताया जा रहा है कि पुलिस इस व्यक्ति को मामले में गवाह बनाना चाहती है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार सागर ने पहले खुद जूतों को अपने हिसाब से तैयार करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर उसने जूता बनाने वाले उस व्यक्ति से संपर्क किया जो एक साइकिल पर लखनऊ के आलमबाग आता था.
दिल्ली पुलिस की एक टीम ने इस महीने की शुरुआत में इस व्यक्ति की तलाश में लखनऊ का दौरा किया था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.
Nitish Kumar बने JDU के नए अध्यक्ष, ललन सिंह ने दिया इस्तीफा