Parliament Session: आज यानी सोमवार से 18वीं लोकसभा का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब (BJP MP Bhartruhari Mahtab) ने 18वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई.
कौन हैं भर्तृहरि महताब?
भर्तृहरि महताब का जन्म 8 सितंबर 1957 को हुआ था. उनके पिता का नाम डॉ. हरेकृष्ण महताब है. भर्तृहरि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 28 मार्च 2024 को बीजेडी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे. वह 1998 में ओडिशा की कटक लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे. इसके बाद वह कटक लोकसभा सीट से ही साल 1999, 2004, 2009, 2014 और 2019 और 2024 में लोकसभा चुनाव जीते.
इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा- संसदीय कार्य मंत्री
18वीं लोकसभा सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की है. सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति मूल रूप से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करने के लिए होती है."