Parliament Session: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में नीट पर चर्चा की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने यह मांग करते हुए कहा है कि धन्यवाद प्रस्ताव के बाद एक दिन नीट परीक्षा पर सदन में चर्चा की जानी चाहिए.
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी संदन में नीट पर चर्चा कर देश के छात्रों को साफ संदेश देने का मुद्दा उठाया था. हालांकि तब स्पीकर ओम बिड़ला ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमति नहीं दी थी.