Parliament Session: लोकसभा सत्र में सोमवार की कार्यवाही शुरू विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विपक्ष का यह विरोध प्रदर्शन केंद्रीय जांच एजेंसी के गलत इस्तेमाल के खिलाफ था. इस दौरान विपक्षी सांसद संसद भवन के गेट पर एकट्ठा हुए और हाथों में प्लेकार्ड लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगए.
शनिवार को बैठक में लिया गया था विरोध प्रदर्शन का फैसला
बता दें कि इंडिया ब्लॉक के दलों की शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बैठक में यह फैसला लिया गया था कि सोमवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले घटक के सभी दल विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही देशभर में ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज करवाएंगे.