Parliament Session: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की. इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं. यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं... हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए..."
मोदी सरकार को घेरने की कोशिशों में विपक्ष
लोकसभा सत्र के आगाज के साथ विपक्ष मोदी सरकार को घेरने की कोशिशों में जुट गया है. इसकी बनगी संसद भवन के बाहर देखने को मिली. यहां संसद भवन के बाहर विपक्षी सांसदों ने सोमवार को संविधान की कॉपी के साथ मार्च निकाला. इसमें खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी विपक्षी मार्च में सांसदों के साथ मौजूद रहीं.