Parliament Session: अग्निवीर योजना को लेकर लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर वार-पलटवार हुए. राहुल गांधी ने एक अग्निवीर की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंंद्र मोदी उसे शहीद नहीं कहते. उसके परिजनों को पेंशन नहीं मिलेगी. आम जवान को पेंशन मिलेगी, सरकार उसकी मदद करेगी लेकिन अग्निवीर को जवान नहीं कहा जा सकता. अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर है. राहुल गांधी ने कहा कि आप जवान और जवान के बीच में फूट डालते हो और फिर अपने आपको देशभक्त कहते हो. ये कैसे देशभक्त हैं. फिल्म स्टार जैसी फोटो थी उसकी. मैं सोच रहा था देखो.
राहुल के भाषण के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को गलत बयानी करके सदन को गुमराह नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि "सरहद पर अगर कोई अग्निवीर मारा जाता है, उसे एक करोड़ रुपये मिलता है. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई क्या है, ये अग्निवीर जानता है. अमित शाह ने इस पर कहा कि इसका सत्यापन किया जाना चाहिए और अगर वह साबित नहीं करते हैं तो सदन और देश से इसकी माफी मांगनी चाहिए. इस पर राहुल गांधी ने अग्निवीर को लेकर जानकारी सदन पटल पर रखने की बात कही."