Parliament Session: लोकसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण पर सदन से सड़क तक हंगामा देखने को मिला. इस बीच अब लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के सोमवार को सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं.
हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी-बीजेपी-आरएसएस समेत अन्य पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने सोमवार को संसद सत्र के दौरान लोकसभा में सरकार को घेरते हुए कई टिप्पणी की थी.
जिसपर जमकर हंगामा मच गया था. इस कड़ी में अब लोकसभा स्पीकर की ओर से यह कार्रवाई की गई है.