लोकसभा स्पीकर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि पक्ष-विपक्ष में सहमति स्पीकर पद को लेकर सहमति बन गई है. जिसके बाद अब चुनाव नहीं होगा.
वहीं, कहा जा रहा है कि विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जा सकता है. बता दें कि आज स्पीकर पद के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन है. हालांकि इससे पहले दोनों पक्षों में रार खत्म हो गई है.
उधर, बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए NDA के उम्मीदवार हो सकते हैं। वे आज सुबह 11.30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे.