Parliament Session: राज्यसभा में हाथरस दुर्घटना के दौरान हुए लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए मौन रखा गया. बता दें कि हाथरस में सत्संग के दौरान मंगलवार को भगदड़ की घटना में 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 28 लोग घायल हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस पहुंचे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पुलिस लाइन में हालातों का जायजा लिया और घायलों से भी मुलाकात की.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी. राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है. हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश.’’
हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "यह बहुत दर्दनाक है... जिन परिवारों के सदस्यों की जान गई है उन्हें दुख सहने की शक्ति मिले. जो हादसा हुआ है यह सरकार की लापरवाही है. इस लापरवाही से जो जानें गईं है उसकी ज़िम्मेदार सरकार है."