नए संसद भवन की ओर रुख करते हुए सभी सांसदों ने पुराने संसद भवन परिसर में ग्रुप फोटो खिंचवाई. PM मोदी, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और सभापति जगदीप धनखड़ भी इस फोटो सेशन में मौजूद रहे.
पहले तो सभी सांसदों ने एकसाथ फोटो खिंचाई इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का अलग-अलग फोटोशूट हुआ. इस एक फोटो फ्रेम में 750 से ज्यादा सांसद मौजूद रहे. बता दें कि आज से ही सदन की कार्यवाही नए संसद भवन में शिफ्ट हो जाएगी.
बता दें कि केंद्र ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. माना जा रहा है कि इस सत्र में कई अहम विधेयकों को केंद्र सरकार द्वारा पेश किया जा सकता है. इससे पहले सोमवार को भी पुराने संसद के इतिहास, महत्व और योगदान पर चर्चा हुई थी.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि पुराने संसद भवन को छोड़कर जाना बेहद भावुक पल है. कांग्रेस नेताओं ने भी इस लम्हे को बेहद भावुक बताया था. महिला सांसदों ने भी नोट्स लिखकर पुरानी संसद की यादों को लिखा था.