संसद का पांच दिवसीय स्पेशल सेशन आज से शुरू गया है. सदन के शुरूआत में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संबोधित करते हुए सरकार को जी 20 के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इसके बाद पीएम मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए संसद के इतिहास का जिक्र किया और तमाम पुराने दिग्गज़ नेताओं को याद किया.
पीएम मोदी ने कहा कि 'पंडित नेहरू और शास्त्री जी से लेकर अटल बिहारी और मनमोहन सिंह जी तक, सब ने देश को नई दिशा दी है. आज सबका गुणगान करने का समय है. सबने इस सदन को समृद्ध करने और देश की सामान्य से सामान्य नागरिक को आवाज देने का काम किया है'...'राजीव जी, इंदिरा जी को जब देश ने खो दिया तब इसी सदन ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी. हर स्पीकर ने इस सदन को सुचारू रूप से चलाया है. अपने कार्यकाल में उन्होंने जो निर्णय दिए हैं, आज भी उन्हें रेफरेंस प्वाइंट माना जाता है. मालवंकर जी से लेकर सुमित्रा जी तक हर एक की अपनी शैली रही है. सबने नियमों और कानूनों के बंधन में इस सदन को चलाया. मैं आज उन सभी का अभिनंदन करता हूं, वंदन करता हूं'.
Parliament Special Session: 'मौन नहीं थे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह', अधीर रंजन चौधरी का बीजेपी पर वार