Parliament Winter Session: 5 राज्यों के चुनावी नतीजों से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यानी 2 दिसंबर को केंद्र सरकार सर्वदलीय बैठक करेगी. इस दौरान संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. जिसके 22 दिसंबर तक चलने की उम्मीद है.
बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच माना जा रहा है कि संसद का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार होने की उम्मीद है.