Parliament Winter Session: संसद के शीतकाली सत्र से निलंबित सांसदों को लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया है. इस सर्कुलर के मुताबिक निलंबित सांसदों को संसद भवन के कई हिस्सों में जाने से रोक लगा दी गई है. ये सांसद अब संसद भवन के अंदर चैम्बर, लॉबी और गैलरी जैसी जगहों पर भी नहीं जा सकेंगे.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 20 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़
लोकसभा सचिवालय के ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अगर निलंबित सांसद किसी संसदीय समिति का हिस्सा थे, तो उन्हें उससे भी निलंबित माना जाएगा. उनके नाम पर संसद में किसी भी तरह का काम नहीं किया जाएगा. उनके जरिए दिए गए नोटिस पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.' बता दें कि संसद के दोनों सदनों से कुल 141 सांसदों को निलंबित किया