Free Liquor Chicken : यूपी-झारखंड (UP-JHARKHAND) में चुनाव के दौरान शराब और मुर्गा मुफ्त में बांटने की शिकायत अक्सर आती है लेकिन तेलंगाना के वारंगल (Warangal of Telangana) से जो तस्वीरें आई हैं वो आपको चौंका देगी...यहां नेताजी ने मुफ्त में शराब और मुर्गा (Free liquor Chicken) बांटने का ऐलान किया तो लोगों की भीड़ जुट गई...बकायदा लाइन में लग कर लोगों ने इसे खुशी-खुशी ग्रहण किया...अब आपको बताते हैं पूजा माजरा क्या है?
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Avalanche: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बर्फ का तूफान, एवलांच में फंसे 28 ट्रेनी पर्वतारोही
दरअसल TRS नेता और तेलंगाना के CM केसीआर राव (KCR Rao) दशहरे के मौके पर अपनी राष्ट्रीय पार्टी का ऐलान करने वाले हैं. इसी मौके पर उनकी पार्टी के नेता राजनल्ला श्रीहरि (Rajnalla Srihari) ने कुछ अलग करने को सोचा...नेताजी ने 200 चिकन औऱ 200 शराब की बोतलें खरीदीं और इलाके के लोगों को मुफ्त में इसे बांटने का ऐलान कर दिया..बस फिर क्या था पुरुष तो पुरुष महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई. इस दौरान श्रीहरि ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव और राज्य के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामा राव के कटआउट भी खड़े किए थे. राजनल्ला ने ऐलान किया है कि वो केसीआर के लिए विशेष पूजा भी आयोजित करेंगे.
ये भी पढ़ें: Ali Fazal ने शेयर की नई कुछ तस्वीरें, एक्टर ने Richa Chadha के लिए लिखी शायरी