Chirag Paswan Vs Pashupati Paras: कभी रामविलास पासवान की पुश्तैनी लोकसभा सीट माने जाने वाले हाजीपुर में इस बार जबरदस्त चुनावी टक्कर देखने को मिल सकती है. माना जा रहा है कि इस सीट पर रामविलास के बेटे और भाई दोनों में चुनावी फाइट हो सकती है. क्योंकि एक तरफ रामविलास के बेटे चिराग पासवान ने अनाउंस कर दिया है कि वो हाजीपुर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ने वाले हैं. चिराग BJP के नेतृत्व वाले NDA का हिस्सा हैं. और उनकी पार्टी LJP(R) को बिहार में 5 सीटें मिली हैं. वहीं, कहा जा रहा है कि इस सीट की जिद्द को लेकर ही चिराग के चाचा और पशुपति पारस ने मोदी कैबिनेट से अपना इस्तीफा तक दे दिया. इसके पीछे वजह ये थी कि NDA की सीट शेयरिंग में उन्हें एक भी सीट नहीं मिली थी. अब खबर ये भी है कि LJP प्रमुख पशुपति पारस खुद भी हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
RJD से गठबंधन करेंगे पारस ?
पशुपति कुमार पारस ने 19 मार्च को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद ये कहा जा रहा है, पशुपति कुमार पारस आरजेडी से गठबंधन कर सकते हैं. पशुपति पारस ने पहले ही कह दिया है कि वो हर हाल में हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दूसरी ओर एनडीए में ये सीट चिराग पासवान को मिली है.
बिहार में सीटों का गणित
बता दें कि बीजेपी की अगुआई वाला गठबंधन एनडीए ने बिहार में 40 लोकसभा सीटों में 17 पर बीजेपी, 16 पर जेडीयू, और 5 सीटों पर चिराग पासवान की एलजेपी को टिकट दिया है. एक-एक सीट जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को दिया गया है. इस गठबंधन में इस रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस के हिस्से में कुछ नहीं आया है. जिससे वो नाराज हैं.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal को अब दिल्ली हाई कोर्ट से झटका, पूछा- 'ED के समन पर पेश क्यों नहीं हो रहे...?'