बुधवार को दिल्ली के उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उस वक़्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक कथित तौर पर मेट्रो के आगे छलांग लगा दी. घटना सुबह 11.30 बजे की है. यात्री को निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा गया और दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस को भी सूचित किया गया. इस दौरान ट्रेन सेवाओं को कुछ देर के लिए नियंत्रित किया गया और दोपहर 12:04 बजे सामान्य ट्रेन यातायात बहाल कर दिया गया.
आईओ पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ करने और सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि उस व्यक्ति ने उद्योग भवन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर सुबह करीब 11:29 बजे मेट्रो ट्रेन के आगे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली. आगे की पूछताछ पर उसकी पत्नी प्रीति से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, जिसने यात्री की पहचान आनंद कुमार के रूप में बताई.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Political Crisis: 'लोगों के अधिकार को कुचलना चाहती है भाजपा', प्रियंका गांधी का वार
उन्होंने बताया कि उनके पति पहले पेंटर का काम करते थे, लेकिन वह कैंसर से पीड़ित थे. इसलिए आजकल वह अपनी बीमारी के कारण काम नहीं कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.