अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर की एक फ्लाइट में चौकाने वाला मामला सामने आया है. 56 साल के एक शख्स को मंगलवार दोपहर केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) पर उतरने पर गिरफ्तार कर लिया गया. वजह ये थी कि शख्स फ्लाइट के शौचालय में बीड़ी पीने लगा. विमान में मौजूद केबिन क्रू ने उसे ऐसा करते पकड़ लिया.
ये भी पढ़े: UP पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में तोड़ दी ड्रग्स की कमर! 200 करोड़ रु का नारकोटिक्स बरामद
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एक यात्री को ‘बीड़ी’ पीने की ऐसी तलब उठी कि उसने हवा में उड़ते प्लेन में बीड़ी (Smoking in Flight) जला दी और पीने लगा. जब प्लेन में धुआं उठा तो यह देख यात्री हक्के बक्के रह गए और तुरंत क्रू ने उसे ऐसा करने से रोका. जब हवाई जहाज बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरा तो इस यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी को बेंगलुरु सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ कि तो उसकी बात सुन पुलिसवाले भी हैरान रह गए, क्योंकि उसने बताया कि वह ट्रेन में सफर करते हुए बीड़ी पी लेता है, तो उसे लगा कि हवाई जहाज में भी बीड़ी पी सकते हैं.