Pathan Controversy: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान के विरोध (Pathan Controversy) में अब संत भी आ गए हैं. अयोध्या से तपस्वी छावनी के संत परमहंस आचार्य (Paramhans Acharya) ने कहा कि जिहादी शाहरुख खान मुझे मिल गया तो उसे जिंदा जला दूंगा. फिल्म का विरोध करते हुए उन्होंने शाहरुख खान की चमड़ी उधेड़ने तक की बात कह डाली है. फिल्म पठान में शाहरुख खान का पोस्टर जलाते हुए उन्होंने कहा कि भगवा रंग का अपमान एक सोची समझी रणनीति के तहत हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए किया गया है. पैसा कमाने के लिए लोगों ने इसे धंधा बना दिया है.
'Besharam Rang' पर विवादों के बीच दूसरा गाना 'Jhoome Jo Pathan' का फर्स्ट लुक हुआ जारी