पटियाला हिंसा (Patiala) मामले में अब बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. नतीजतन अब तक इस मामले में पटियाला रेंज के आईजी (IG) , एसएसपी (SSP) और SP को हटा दिया गया है. मुखविंदर सिंह छीना (Mukhwinder Singh Chhina) को पटियाला रेंज का आईजी बनाया गया है. वहीं दीपक पारीक (Deepak Pareek) नए एसएसपी और वजीर सिंह (wazir singh) नए एसपी होंगे. फिलहाल, शहर में हालात बिगड़ने की आशंका के चलते 10 कंपनियां तैनात की गई हैं और पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब सरकार के गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए पटियाला में शनिवार सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक इंटरनेट और SMS सेवाएंओं को बंद कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटियाला हिंसा के बाद CM भगवंत मान (bhagavant maan) ने चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी और DGP वीके भावरा की अगुआई में अफसरों को तलब किया. उन्होंने DGP वीके भावरा पर भी नाराजगी जताई है. वहीं, जिम्मेदार अफसरों पर हाई लेवल इंक्वायरी के आदेश दिए है. इसमें इस हिंसा को लेकर बरती गई पुलिस और प्रशासनिक लापरवाही की जांच होगी. माना जा रहा है कि अभी भी कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.
ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी के बाद शकूरपुर में हिंसक झड़प, वारदात CCTV में कैद
बता दें कि शुक्रवार को शिवसेना हिंदुस्तान और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई हिंसा में दो पुलिसकर्मी सहित कुल 4 लोग घायल हो गये थे. मामला अभी भी तनावर्पूण बना हुआ है.