बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया है. इस दौरान कई छात्रों को चोटें आई हैं. दरअसल CTET-BTET अभ्यर्थी बिहार में 7वें चरण के शिक्षण की बहाली को लेकर पटना के डाक बंगला चौराहे में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज कर दिया.
छात्रों का आरोप, सरकार से उनकी मांग काफी पुरानी
छात्रों का आरोप है कि सरकार से उनकी मांग काफी पुरानी है. उनका कहना है कि मंत्री बदलते ही सरकार का रवैया भी बदल गया है. सरकार से सिर्फ ये मांग की जा रही है कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया, उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए. शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि वे लाठी-डंडे खाने के लिए सड़कों पर नहीं उतरे हैं, उन्हें सिर्फ एक नौकरी की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Pornography case में Raj Kundra को SC ने दी अग्रिम जमानत, Poonam Pandey, Sherlyn Chopra भी राहत