बर्फ का सीना चीरकर गश्त (Patrolling) लगाते जवानों (soldiers) ये वीडियो उत्तराखंड से लगी चीन सीमा का बताया जा रहा है. ITBP के जवान, शून्य से कम तापमान में भी सरहद की निगहबानी में जुटे हैं. हिमालय के आसपास 15,000 फीट पर पेट्रोलिंग करते इन जवानों के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है.
ये भी देखें । Hijab Row: हिजाब पर हंगामा जारी, वायरल वीडियो में महिलाओं पर लाठियां बरसाती दिखी पुलिस
इस वीडियो को ITBP के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जवानों के घुटनों तक बर्फ की मोटी चादर है और रस्सी का सहारा लेकर वे लगातार आगे बढ़ रहे हैं. जवानों के कंधों पर बंदूकें भी लटकी हुई हैं.