दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर विमान से उतारे जाने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress leader Pawan Khera) को गिरफ्तार कर लिया गया. पवन खेड़ा को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद पवन खेड़ा ने कहा कि ये एक लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने के लिए तैयार हूं. दिल्ली हवाई अड्डे पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खेड़ा के खिलाफ असम में कोई मामला दर्ज हुआ है. इसके बाद दिल्ली पुलिस खेड़ा को रनवे से अपने साथ ले गई. प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें असम पुलिस को सौंप दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Pawan Khera को दिल्ली में विमान से उतारा गया, कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना, कहा- ये तानाशाही रवैया
इससे पहले दिल्ली से रायपुर जाते वक्त पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतार लिया गया. उधर पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है और विमान से उतारे जाने को तानाशाही करार दिया है.