Paytm की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब सरकार ने Paytm Payment Bank पर तगड़ा जुर्माना लगाया है. फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ इंडिया (FIU-IND) ने Paytm Payment Bank पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5 करोड़ 49 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वित्त मंत्रालय की फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने प्रिवेंशन ऑफ मनी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नियमों का उल्लंघन करने के लिए Paytm Payment Bank पर ये जुर्माना लगाया है.
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में Paytm Payment Bank पर इस पेनॉल्टी के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट- इंडिया ने Paytm Payment Bank की कुछ इकाईयां और नेटवर्क के ऑनलाइन गैम्बलिंग जैसे गैर-कानूनी कामों में शामिल होने की जानकारी मिली थी. इस गैरकानूनी ऑपरेशंस से मिले पैसे को बैंक अकाउंट्स के जरिए Paytm Payment Bank की इन इकाईयों में रूट किया गया था. जिस वजह से ये जुर्माना लगा है.
RBI ने भी लिया था एक्शन
इससे पहले 31 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Paytm Payments Bank Limited) के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था. केंद्रीय बैंक ने Paytm की बैंकिंग सेवाएं 29 फरवरी तक बंद करने को आदेश दिया था, जिसे बाद डेडलाइन बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: LPG Price Hike: लोकसभा चुनाव से पहले महंगाई का झटका, कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ी