भगोड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी दी. IGP सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह 6.45 पर गिरफ्तार किया गया. पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि हमे पता था कि अमृतपाल गुरुद्वारे में है, हमने पूरे रोडे गांव को घेर लिया था पर गुरुद्वारे की मर्यादा के तहत अंदर नहीं गए और उसे पता चल गया कि वो चारों ओर से घिर गया है और उसके पास सरेंडर के अलावा कोई विकल्प नहीं है. फिर हमने NSA के वारंट के तहत गिरफ्तारी अमृतपाल की गिरफ्तारी की और उस असम के डिब्रूगढ़ जेल के लिए रवाना कर दिया गया. IGP सिंह ने शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए लोगों का भी शुक्रिया अदा किया.