PCS अधिकारी ज्योति मौर्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है. ज्योति मौर्या के पति आलोक ने भ्रष्टाचार में शामिल होने समेत कई गंभीर आरोप लगाने वाली अपनी शिकायत को वापस ले लिया है. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को आलोक तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सामने पेश हुए और उन्हें शिकायत वापस लेने संबंधी प्रार्थना पत्र सौंपा.
इस लेटर में लिखा था कि मैं अपने पूरे होश में व बिना किसी दबाव के ये शिकायत वापस ले रहा हूं. अधिकारियों ने कहा कि शिकायत वापस लेने के बाद अब ज्योति मौर्या से पूछताछ करने का कोई आधार नहीं बचा.
ता दें कि शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने अपर आयुक्त अमृत लाल बिंद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया था जिसने आलोक को बयान दर्ज करने और मामले से जुड़े जरूरी साक्ष्य जुटाने और उसे कमेटी के समक्ष पेश करने का आदेश दिया था.
ज्योति मौर्या के पति आलोक द्वारा शिकायत वापस लेने का प्रार्थना अब मंडलायुक्त को सौंपा जाएगा. बता दें कि भले ही ज्योति मौर्या के पति ने शिकायत वापस ले ली है लेकिन भ्रष्टाचार के मामले की जांच कराने के संबंध में अंतिम निर्णय शास ही लेगा.
Uttar Pradesh: BJP नेता पर बहन और जीजा ने करवाई फायरिंग, शूटर्स का हुआ एनकाउंटर