केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने लंदन में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के बाहर प्रदर्शन और देश के झंडे का अपमान करने वालों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. दिल्ली पुलिस(Delhi police) की स्पेशल सेल ने गृह मंत्रालय के आदेश पर लंदन दूतावास में प्रदर्शन करने वाले खलिस्तान समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया है. इन खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ यूएपीए(UAPA) और पीडीपीपी एक्ट (PDPP) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.पुलिस ऐसे लोगो की पहचान में जुटी है, जो भारत के नागरिक होने के साथ बाहर रह रहे हैं और देश-विरोधी प्रदर्शन का हिस्सा बन रहे हैं.
ये भी देखे: लुधियाना के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुआ अमृतपाल, इस राज्य में मिली लास्ट लोकेशन
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा एक्शन
बता दे कि 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों(khalistan supporters) की भीड़ ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग पर लगे तिरंगे झंडे को जबरन खीचकर उतारने की कोशिश की थी. तिरंगे के अपमान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी.
ये भी पढ़े:PM मोदी ने मुझे कहा था शूर्पणखा, करूंगी मानहानि केस- बोलीं कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी