एयर इंडिया (Air india) की फ्लाइट में एक बार फिर महिला यात्री ( female passenger) से बदसलूकी की घटना सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि पेरिस से दिल्ली आने वाली फ्लाइट (Flight) में नशे में धुत्त एक शख्स ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब (urinated on the blanket) कर दिया.
ये भी पढ़ें: Mamata Banerjee: बंगाल में 'वंदे भारत' पर पथराव पर CM बोलीं- बिहार के लोगों ने किया पथराव, वजह भी बताई
6 दिसंबर को हुई इस घटना के लिए आरोपी शख्स ने लिखित में माफीनामा मांग लिया, और पीड़ित महिला ने भी FIR दर्ज करवाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. बता दें कि इस घटना के मात्र 10 दिन पहले 26 नवंबर को भी एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में भी शराब के नशे में एक शख्स ने एक महिला पर पेशाब कर दिया था. जिसके खिलाफ FIR भी दर्ज हुई थी और एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट्स में 30 दिनों के लिए बैन (Ban) कर दिया था.