छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी के लिए अभद्र टिप्पणी के इस्तेमाल (indecent remarks on Bapu) को लेकर बवाल मच गया है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद अभद्र टिप्पणी करनेवाले धर्मगुरु कालीचरण के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. खबरों के मुताबिक, बापू के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करनेवाले कालीचरण पर छत्तीसगढ़ के टिकरापारा क्षेत्र में केस दर्ज हुआ है. उधर, कालीचरण की टिप्पणी को लेकर सियासी महकमे में भी हड़कंप मच गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने #GandhiForever के साथ महात्मा गांधी के कोट को ट्वीट किया है कि
“आप मुझे बेड़ियों से जकड़ सकते हैं, यातना दे सकते हैं, आप इस शरीर को खत्म भी कर सकते हैं, लेकिन आप मेरे विचारों को क़ैद नहीं कर सकते.” महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने ट्वीट किया कि बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं.
कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने कड़े शब्दों में लिखा है कि, ''यह भगवाधारी फ्रॉड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सरेआम गालियां दे रहा है, इसे तत्काल अंदर करना चाहिए. गांधी जी से किसी को वैचारिक मतभेद हो सकता है, पर उनका अपमान करने का हक किसी को नहीं है. यह अक्षम्य अपराध है
वहीं महाराष्ट्र सरकार में ऊर्जा मंत्री डॉ नितिन राउत ने भी कड़ी निंदा करते हुए कालीचरण पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसके अलावा AAP और दूसरे दलों के नेताओं ने भी बापू पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग कालीचरण की अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि कि रविवार को धर्मगुरु कालीचरण ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना की और बापू के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद कालीचरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है.