CJI DY Chandrachud: 'कमर में दर्द था...बैठने की पोजीशन बदली तो लोग ट्रोल करने लगे. ये किस्सा सुनाया है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (Chief Justice of Supreme Court) डी वाई चंद्रचुड़ ने... शनिवार को डी वाई चंद्रचुड़ (CJI DY Chandrachud) ने हालिया घटना को याद करते हुए कहा कि लाइव सुनवाई के दौरान में कुछ दिक्कत होने की वजह से कुर्सी पर अपनी बैठने की स्थिति बदली तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.
अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पीठ में सुनवाई के दौरान थोड़ा दर्द हुआ. इसलिए मैंने कोहनी कुर्सी पर रखी और अपनी स्थिति बदल ली. इसे देखकर लोगों ने कहा कि मैं अहंकारी हूं और उन्होंने दावा किया कि मैं कोर्ट में एक महत्वपूर्ण सुनवाई के बीच में उठ गया था.'
ये भी पढ़ें: Delhi High Court से अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, रिमांड के खिलाफ अर्जी पर तत्काल सुनवाई से इनकार
पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक CJI ने कहा कि, ‘‘उन्होंने आपको यह नहीं बताया कि मैंने जो कुछ किया वह केवल कुर्सी पर मुद्रा बदलने के लिए था.24 वर्षों से न्यायिक कार्य करना थोड़ा श्रमसाध्य हो सकता है, जो मैंने किया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अदालत से बाहर नहीं गया. मैंने केवल अपनी मुद्रा बदली, लेकिन मुझे काफी दुर्व्यवहार, ‘ट्रोलिंग’ का शिकार होना पड़ा...लेकिन मेरा मानना है कि हमारे कंधे काफी चौड़े हैं और हमारे काम को लेकर आम लोगों का हम पर पूरा विश्वास है.’’