झारखंड में गैंगरेप की पीड़िता स्पेनिश महिला ने कहा, भारत के लोग अच्छे हैं... लोगों को दोष नहीं देती बल्कि इस अपराध के लिए अपराधियों को दोष देती हूं... भारत के लोगों ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया और वे हमारे प्रति बहुत दयालु थे. स्पेनिश महिला बोलीं, हमने पूरे भारत में लगभग हजारों किलोमीटर की सुरक्षित यात्रा की और हम पिछले छह महीनों से भारत में हैं, हमें कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई." उन्होंने कहा, "भारत से हमारी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं."
बता दें कि अपने पति के साथ वर्ल्ड टूर पर निकली स्पेनिश महिला से हंसडीहा पुलिस थाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पति-पत्नी मोटरसाइकिलों पर बांग्लादेश से दुमका पहुंचे थे और बिहार के रास्ते नेपाल जा रहे थे.
इससे पहले मंगलवार को झारखंड पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म मामले की पीड़िता स्पेनिश महिला के पति को दस लाख रुपये का मुआवजा दिया था. वहीं पीड़िता के पति ने मामले की तेज जांच के लिए पुलिस को थैंक्स भी कहा था.
Jharkhand: स्पेनिश महिला से रेप मामले में पांच और संदिग्ध गिरफ्तार, जानिए क्या हुआ एक्शन