Weather news today in hindi: अक्टूबर महीने में बारिश से देश के कई राज्यों का बुरा हाल है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक कर्नाटक (Karnataka news) में अगले दो दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी. कर्नाटक के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां के कोप्पल जिले (Koppal district) में रेलवे अंडरपास (railway underpass) में पानी भर गया है, अंडरपास से कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है. वहीं तमिलनाडु में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश (heavy rainfall) का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी की बात करें तो कई जगहों पर आज भी बारिश होने की संभावना है.
Viral Video: SDM- डॉक्टर के बीच तू-तू मैं-मैं, तबियत खराब होने पर अस्पताल पहुंचे थे अधिकारी
यूपी में बाढ़ बारिश से 6 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 1300 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो लगातार हो रही बारिश के बाद अब फॉग की एंट्री यहां हो गयी है. आज सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी अपेक्षाकृत कम थी.
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में भी बारिश की भविष्यवाणी की है. अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.