पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. रविवार यानी आज पेट्रोल के दाम में 75 से 84 पैसे तक इजाफा हुआ हैं तो वहीं डीजल के दाम भी 76 से 85 पैसे तक बढ़े हैं. आलम यह है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब 120.96 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 103.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 22 मार्च से अब तक यानी 13 दिन में पेट्रोल 8 रुपये लीटर तक महंगा हो चुका है. आइए जान लेते हैं अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतें क्या हैं?
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 103 रुपये 41 पैसे 94 रुपये 67 पैसे
मुंबई 118 रुपये 41 पैसे 102 रुपये 64 पैसे
चेन्नई 108 रुपये 96 पैसे 99 रुपये 04 पैसे
कोलकाता 113 रुपये 03 पैसे 97 रुपये 82 पैसे
नोएडा 102 रुपये 35 पैसे 94 रुपये 04 पैसे
लखनऊ 102 रुपये 86 पैसे 93 रुपये 92 पैसे
पटना 113 रुपये 66 पैसे 98 रुपये 58 पैसे
जयपुर 114 रुपये 55 पैसे 97 रुपये 70 पैसे
ये भी पढ़े: Petrol-Diesel Price: फिर 80 पैसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 12 दिन में 10 बार कीमतों में इजाफा