पेट्रोल-डीजल को लेकर आम जनता को बड़ी राहत मिल सकती है. आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों बड़ी गिरावट देखने को मिल सकता है. इसकी वजह है इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम , जो लगातार गिर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतें अपने हाल के दिनों में हाई लेवल से नीचे आ गई हैं. इनका भारत में असर पड़ना तय है. केंद्रीय बैंकों द्वारा मोनेटरी पॉलिसी में बढ़ोतरी और कमोडिटी के लिए कमजोर मांग की संभावना के बाद ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी की आशंका जताई जा रही है. इस वजह से क्रूड ऑयल के दाम घट गए हैं.
चीन के कुछ हिस्सों में कोविड के कारण लॉकडाउन चल रहा है इससे भी कीमतों में गिरावट आई है. GFX IN- वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल वायदा वर्तमान में लगभग 110 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि हाल ही में इसकी कीमत लगभग 123 डॉलर प्रति बैरल थी. हिंदुस्तान से बात करते हुए एक एक्सपर्ट ने कहा कि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) और उसके सहयोगियों ने जुलाई और अगस्त में एक दिन में लगभग 648,000 बैरल उत्पादन बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है. ये पहले से लगभग 432,000 बैरल प्रति दिन की तय वृद्धि से लगभग दो-तिहाई अधिक है. GFX out इस समझौते का भी कच्चे तेल की कीमतों पर असर पड़ने की संभावना है.