मंगलवार की सुबह Oil Marketing Companies ने आम आदमी को झटका देते हुए तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी. मंगलवार की सुबह पेट्रोल (Petrol) में 80 पैसा प्रति लीटर और डीजल (Diesel) की कीमतों में 78 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली. बढ़ी हुई कीमतें 22 मार्च, सुबह 6:00 बजे से प्रभावी हैं.
देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 87.47 रुपये है.
मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 110.82 रुपये और एक लीटर डीजल 95.00 रुपये में बिक रहा है.
यह भी पढ़ें: Milk Price Hike: महंगाई की मार ने बिगाड़ी सेहत, इन कंपनियों ने बढ़ाए अपने दूध पैकेटों के दाम
चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 102.16 रुपये तो एक लीटर डीजल का दाम 92.19 लीटर है, जबकि कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 105.51 और एक लीटर डीजल 90.62 रुपये में बिक रहा है.
बता दें कि, देश में पिछले नवंबर से ही पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं. 10 मार्च को 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद से ही ऐसी उम्मीदें थी कि तेल के दाम किसी भी समय बढ़ सकते हैं. इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्चे तेल के दाम में आग लगी हुई है. सोमवार को कच्चा तेल 115.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था.